अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ठगी का शिकार हुआ है. शायद ही इस बात पर कोई यकीन कर पाए मगर यह सच है. दाऊद इब्राहिम को उसी के एक वफादार गुर्गे ने चूना लगाया है. चूना भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 40 करोड़ का. अब डॉन उस शख्स की तलाश में जुटा हुआ है.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इन दिनों अपने एक खास गुर्गे की तलाश में हैं. उस शख्स का नाम है खलीक अहमद. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, खलीक ने दाऊद इब्राहिम को 40 करोड़ रूपए का चूना लगाया है. खलीक भारत में फैले डॉन के काले कारोबार में उसका वफादार बताया जाता था. दरअसल खलीक भारत में बैठ दाऊद के अवैध धंधे संभालता था.
इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खलीक ने पिछले साल दिल्ली के किसी व्यवसायी से 45 करोड़ रुपये की वसूली की थी. वसूली की रकम उसे दाऊद के पास भेजनी थी. कथित तौर पर खलीक ने 40 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दाऊद के पास भेजने का नाटक किया. साथ ही 5 करोड़ रूपए बतौर फीस के तौर पर खुद अपने पास रख लिए.
मगर कुछ वक्त बाद 40 करोड़ रुपये और खलीक दोनों ही गायब हो गए. भारतीय खुफिया एजेंसी को इस बात का पता तब चला जब, दाऊद के एक अन्य गुर्गे जबीर मोटी और खलीक के फोन को टैप किया गया. यह दोनों अक्सर भारत और शारजहां आते-जाते रहते हैं. जबीर मोटी भी दाऊद के लिए अवैध वसूली का काम करता है.
दाऊद का हुआ नाम खराब
दोनों की बातचीत में डॉन के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आई. जबीर ने खलीक से कहा कि दाऊद के एक अन्य वफादार रज्जाक ने ही डॉन को इस हेरफेर के बारे में बताया. रज्जाक के मुताबिक, खलीक की इस हरकत से अंडरवर्ल्ड की दुनिया में दाऊद का नाम खराब हुआ है. इंटेलीजेंस की माने तो पिछले साल नवंबर में इस मामले में 'डी-कंपनी' ने कनाडा से अपने दो गुर्गे भी दिल्ली भेजे थे.
जल्द पैसे लौटाने का दिलाया था भरोसा
वहीं जबीर से बातचीत में खलीक ने धोखाधड़ी की बात से इंकार किया. खलीक के मुताबिक, गलत ट्रांजैक्शन के चलते पैसे दाऊद के पास नहीं पहुंच पाए. बातचीत में उसने जबीर को विश्वास दिलाया कि जल्द ही 40 करोड़ की रकम डॉन के पास पहुंचा दी जाएगी. मगर उसके बाद खलीक और पैसे दोनों गायब हो गए.
मणिपुर में रह रहा है खलीक
सूत्रों के मुताबिक, खलीक के इस समय मणिपुर के पास होने की जानकारी मिली है. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दुनिया के कई देशों में अपने काले कारोबार को जमा रखा हैं. अवैध हथियारों की तस्करी, नशे की तस्करी, फिरौती समेत कई धंधों के जरिए डॉन को भारत और अन्य देशों से हवाला के जरिए पैसा पहुंचाया जाता हैं.
हवाला के जरिए पहुंचता है दाऊद के पास पैसा
डॉन के गुर्गे इन अवैध धंधों से भारत में दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों से काले कारोबार का पैसा जमा करके हवाला के जरिए उस पैसे को डॉन के पास पनामा, दुबई, कनाडा और पाकिस्तान पहुंचाते हैं. फिलहाल मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम खलीक की तलाश में हैं. वहीं 'डी-कंपनी' के डॉन को ठगे जाने की यह घटना अंडरवर्ल्ड जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है.