scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्ड डॉन की नई साजिश, नेपाल के रास्ते भारत भेजी जा रही है कोकीन

नेपाल में एक होटल से पकड़े गए दो मलेशियाई नागरिकों ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में बड़ा खुलासा किया है. मलेशियाई नागरिकों ने बताया कि डॉन अब नेपाल के रास्ते भारत में जाली करेंसी के काले कारोबार के साथ ही बड़े पैमाने पर ड्रग्स की भी तस्करी कर रहा है.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम

Advertisement

नेपाल में एक होटल से पकड़े गए दो मलेशियाई नागरिकों ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में बड़ा खुलासा किया है. मलेशियाई नागरिकों ने बताया कि डॉन अब नेपाल के रास्ते भारत में जाली करेंसी के काले कारोबार के साथ ही बड़े पैमाने पर ड्रग्स की भी तस्करी कर रहा है.

मलेशियाई नागरिक एलिस जोसेफ और मागेन्थिरन राजा को काठमांडू थमेल के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. नेपाल पुलिस ने उनके पास से डेढ़ किलो कोकीन बरामद की. जिसकी कीमत अंतर्राराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम लिया तो पुलिस भी हरकत में आ गई.

सूत्रों के मुताबिक, बरामद कोकीन इन्हें मलेशिया में भारतीय नागरिक प्रकाश राव ने दी थी, जिसकी डिलीवरी इन्हें नेपाल के हड़कट में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक वाहिद खान उर्फ चाचा अब्दुल रज्जाक को देनी थी. जिसके बाद वहां से कोकीन को मुंबई भेजा जाना था. जांच अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स के कारोबार से जुड़े एक नेपाली मूल के एजेंट की भी तलाश की जा रही है.

Advertisement

नेपाल पुलिस अब इंटरपोल की मदद से मलेशिया में रह रहे प्रकाश राव पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. राव पिछले काफी लंबे समय से मलेशिया से ही कोकीन का धंधा चला रहा है. दरअसल प्रकाश राव दाऊद इब्राहिम का खास गुर्गा है. सूत्रों के अनुसार, दाऊद के ड्रग्स से जुड़े काले कारोबार को राव ही संभालता है.

काठमांडू के डीआईजी जयबहादुर चंद ने बताया कि दाऊद नेपाल को सेंटर बनाकर कई देशों में कोकीन का कारोबार कर रहा है. नेपाल पुलिस लगातार ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. डीआईजी ने आगे कहा कि पुलिस खासकर नेपाल में रह रहे विदेशी नागरिकों पर नजर रख रही है. जल्द ही इस रैकेट के बारे में दूसरे खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement