scorecardresearch
 

दिल्लीः साइबर लुटेरों ने फोन पर पूछी डिटेल और फिर की 1 लाख रुपये की शॉपिंग

अगर आपके पास बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने या फिर बैंक अकाउंट के केवाईसी को अपडेट करने के संबंध में कोई फोन आता है, तो सावधानी बरतते हुए बैंक की शाखा में जाकर बैंक अधिकारियों से संपर्क करें. साइबर क्राइम से जुड़ा ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है, जहां एक युवक से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की बात कहकर उसके अकाउंट से पूरे एक लाख रुपये निकाल लिए गए.

Advertisement
X
फोन पर एटीएम कार्ड की डिटेल देना पड़ा महंगा
फोन पर एटीएम कार्ड की डिटेल देना पड़ा महंगा

Advertisement

अगर आपके पास बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने या फिर बैंक अकाउंट के केवाईसी को अपडेट करने के संबंध में कोई फोन आता है, तो सावधानी बरतते हुए बैंक की शाखा में जाकर बैंक अधिकारियों से संपर्क करें. साइबर क्राइम से जुड़ा ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है, जहां एक युवक से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की बात कहकर उसके अकाउंट से पूरे एक लाख रुपये निकाल लिए गए.

पीड़ित शख्स का नाम सतीश है. सतीश के मुताबिक, 19 जनवरी को उसके परिवार में शादी थी. उसी दौरान उसके पास एक फोन आया. दूसरी ओर से बात कर रहे शख्स ने सतीश को उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की बात कहकर कार्ड की डिटेल मांगी. शादी के वक्त में बैंक जाने के चक्कर से बचने के लिए सतीश ने डिटेल दे दी और शादी में मशगूल हो गए.

Advertisement

इस दौरान सतीश के अकाउंट से ई-कॉमर्स साइट के जरिए एक लाख रुपये की खरीददारी कर ली गई. सतीश को जब जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वह फौरन कार्ड को ब्लॉक करवाने के लिए बैंक पहुंचा और अकाउंट को होल्ड करवा दिया. सतीश को बैंक अधिकारियों से पता चला कि उसके अकाउंट से दो दिनों में पूरे एक लाख रुपये की निकासी हुई है.

सतीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. वहीं शातिर साइबर लुटेरों का हौसला देखिए, सतीश के पास अभी भी कार्ड की डिटेल के संबंध में फोन आ रहे हैं. सतीश का आरोप है कि पुलिस तफ्तीश करने के बजाय दो दिनों से उसे झूठी तसल्ली दे रही है. फिलहाल पुलिस सतीश के आरोपों से इनकार करते हुए मामले में जांच की बात कह रही है.

Advertisement
Advertisement