यूपी में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक बस को लूटने का मामला सामने आया है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों को गोली मार दी.
लूटपाट की यह घटना शनिवार रात की है. जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी. देर रात तकरीबन 2 बजे के बीच बस का टायर पंक्चर हो गया था. ड्राईवर और कंडक्टर बस का टायर बदलने के लिए नीचे उतरे ही थे कि तभी हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचते हैं.
बदमाश लूटपाट के इरादे से बस में दाखिल हुए और उन्होंने बंदूक की नोक पर लूटपाट करना शुरू कर दिया. दो यात्रियों ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने यात्रियों पर गोली चला दी. गोलीबारी में दोनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
घायल यात्रियों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मथुरा और अलीगढ़ पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय सीमा विवाद में उलझी हुई है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं.