scorecardresearch
 

उन्नाव रेप: पीड़िता और वकील के परिवार की सुरक्षा में CRPF जवान तैनात

उन्नाव रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता और पीड़िता के वकील के परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लखनऊ के ट्रामा सेंटर के बाहर सीआरपीएफ के के जवानों की तैनाती की गई है.

Advertisement
X
उन्नाव रेप पीड़िता और वकील के परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा मिली (तस्वीर-IANS)
उन्नाव रेप पीड़िता और वकील के परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा मिली (तस्वीर-IANS)

Advertisement

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़िता और वकील के परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिल गई है. लखनऊ के ट्रामा सेंटर के बाहर सीआरपीएफ के जवान पहुंच गए हैं. यहीं पर पीड़िता के परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद हैं.

सभी की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवान तैनात हो गए हैं. इसके अलावा पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह के घर के बाहर भी सीआरपीएफ के जवान पहुंच गए हैं. सीआरपीएफ के जवानों के साथ उन्नाव पुलिस का एक सिपाही भी मौजूद है.

गुरुवार को उन्नाव रेप मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ बरेली की टीम करेगी. साथ ही पीड़िता के वकील को भी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीआरपीएफ रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement

मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सवाल पूछा था कि क्यों पीड़िता के चाचा जेल में हैं? परिवार की ओर से वकील ने कहा कि उन्हें 2001 के एक मामले में उन्हें दोषी पाया गया है, इसलिए इस साल जुलाई में उन्हें सजा दी गई.  उनकी याचिका अभी लंबित है. वे रायबरेली जेल में हैं.

चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार से पीड़िता के चाचा के संबंध में भी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर वे रायबरेली जेल से दूसरी जगह अपना ट्रांसफर कराना चाहते हैं या नहीं. अगर चाहते हैं, तो उनका ट्रांसफर किया जाए.

Advertisement
Advertisement