उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीड़िता की मां खुश हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि अभी हम लखनऊ में ही रहकर इलाज कराएंगे. दिल्ली नहीं जाएंगे. अगर यहां के डॉक्टर जवाब दे देंगे, तब हम सोचेंगे. आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी से निकाले जाने पर पीड़िता की मां ने कहा कि ये काम बहुत पहले करना था. बहुत देर कर दिया.
सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. फिलहाल केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चौथे मंजिल के न्यूरो ट्रामा वार्ड में पीड़िता और उसके वकील आईसीयू में भर्ती हैं. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और दोनों कोमा में हैं.
केजीएमयू में न्यूरो विभाग के डॉक्टर संदीप के मुताबिक, दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन सिर में डिफ्यूज ब्रेन इंजरी की वजह से पीड़िता कोमा में है, जो खतरनाक हालात की ओर इशारा करता है.
डिफ्यूज ब्रेन इंजरी कई बार सीटी स्कैन में भी पकड़ में नहीं आता, लेकिन कई मामलों देखा गया है कि स्वास्थ्य में सुधार के साथ पीड़ित कोमा से बाहर आ जाता है.डिफ्यूज ब्रेन इंजरी के अलावा पीड़िता को सबसे ज्यादा चोट उसके शरीर के दाहिने हिस्से में लगी है.
गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट तलब की थी. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा था कि पीड़िता की मेडिकल हालत कैसी है? क्या हम उसे मूव करा सकते हैं? अगर मूव कर सकते हैं तो उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में एडमिट कीजिए.