scorecardresearch
 

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्नाव रेप पीड़िता, टूटी हड्डियां, हालत नाजुक

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के सड़क हादसे में घायल होने के बाद लखनऊ जोन के ADG राजीव कृष्णन ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुई पीड़िता और वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

Advertisement
X
लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णन (तस्वीर- ANI)
लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्णन (तस्वीर- ANI)

Advertisement

  • लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पीड़िता
  • वकील की भी हालत है गंभीर
  • हादसे में पीड़िता की हड्डियां टूट गई हैं
  • सिर में भी आई हैं गभीर चोटें

उन्नाव रेप केस की पीड़िता रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इस दौरान लखनऊ जोन के ADG राजीव कृष्णन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

अस्पताल का दौरा करने के बाद राजीव कृष्णन ने कहा, डॉक्टरों ने मुझे बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुई पीड़िता और वकील को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर डाल दिया है. उनकी कई हड्डियां टूट गई हैं. उनमें से एक के सिर में चोटें आई हैं.

ADG राजीव कृष्णन ने कहा, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, मैंने पीड़िता के परिजनों से इस मामले में FIR दर्ज करवाने के लिए कहा है.

Advertisement

एडीजी राजीव कृष्णन ने यह भी बताया कि जिस ट्रक से कार की भिडंत हुई उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. ट्रंक का नंबर प्लेट ब्लैक इंक से पेंट किया गया था. लेकिन ट्रक और कार की फोरेंसिक जांच की जाएगी.

राजीव कृष्णन ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने खुद ही सुरक्षाकर्मी को साथ न आने के लिए कहा क्योंकि कार में जगह कम थी. लेकिन यह जांच का मामला है. इसकी जांच की जाएगी.

उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की कार का रविवार को रायबरेली में एक्सिडेंट हो गया. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई. वहीं, पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल है जिसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, रविवार को जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही पीड़िता की कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार में मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई. यह रेप कांड भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement