scorecardresearch
 

CJI ने SC रजिस्ट्री से पूछा- उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने कौन सी चिट्ठी भेजी

उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है. इस मामले में पीड़िता की मां ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी.

Advertisement
X
जस्टिस रंजन गोगोई की फाइल फोटो (IANS)
जस्टिस रंजन गोगोई की फाइल फोटो (IANS)

Advertisement

  • पीड़िता की मां ने चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी
  • चीफ जस्टिस ने कोर्ट रजिस्ट्री से मांगा जवाब
  • पीड़िता ने लिखा आए दिन दी जा रही धमकी
उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई एक्टिव हो गए हैं और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से इसकी रिपोर्ट मांगी है.

मीडिया में बलात्कार पीड़िता के घरवालों की मुख्य न्यायाधीश  के नाम लिखी चिट्ठी पर जस्टिस गोगोई ने रिपोर्ट मांगी है. इस चिट्ठी में पीड़िता की मां ने बताया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह और कुन्नू मिश्रा ने उनके घर पर आकर धमकी दी थी.

उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और इस बीच इससे जुड़े लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. इस बीच पीड़िता की मां के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी गई चिट्ठी भी सामने आई है.

Advertisement

इस चिट्ठी में पीड़िता की मां ने बताया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह और कुन्नू मिश्रा ने उनके घर पर आकर धमकी दी थी.

चिट्ठी में बताया गया है कि विधायक के भाई ने उन्हें धमकी दी कि उन्होंने जज को खरीदकर विधायक की बेल ले ली है. इसके बाद अब वे मुझे सजा दिलवाएंगे. इसके अलावा पूरे परिवार को जेल में डाल देने की भी धमकी दी गई थी. पीड़िता की मां ने चिट्ठी लिख इस मामले में एक्शन लेने की बात कही थी. ये चिट्ठी 12 जुलाई को लिखी गई थी.

गौरतलब है कि रविवार को एक सड़क हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि पीड़िता की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सड़क हादसे के मामले में भी रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर केस दर्ज कर लिया गया है. दूसरी ओर जेल में भी उसकी गतिविधि की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement