उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पास से बीस मोटर साइकिलें और आधा दर्जन अन्य वाहन बरामद किए हैं.
उन्नाव पुलिस यह कार्रवाई एक सूचना के आधार पर अंजाम दी. पुलिस को खबर मिली थी कि एक बड़ा वाहन चोर गिरोह शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने सूचना के आधार पर जाल फैलाया. और इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.
एसपी उन्नाव पवन कुमार ने बताया कि इस गैंग के पास से चोरी की बीस बाइक व अन्य वाहन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि यह गैंग उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों में सक्रीय था.
एसपी पवन कुमार का कहना है कि इस गैंग का सरगना राजकुमार उन्नाव के कब्बा खेड़ा का ही रहने वाला है. यह गैंग बाइकें चुराकर दूसरे राज्यों में भी बेचता था. पुलिस अभी पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि इनकी निशानदेही पर और कई घटनाएं भी खुल सकती हैं.