scorecardresearch
 

यूपीः चादर से रस्सी बनाकर जेल से भाग गए 4 कैदी

यूपी की एक जेल में बंद चार कैदी चादरों से रस्सा बनाकर जेल की दीवार फांद गए. पुलिस अब फरार कैदियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
कैदियों ने चादर के सहारे जेल की दिवार फांद ली
कैदियों ने चादर के सहारे जेल की दिवार फांद ली

Advertisement

उत्तर प्रदेश की उरई जिला जेल से चार कैदी फरार हो गए. ये कैदी चादरों से रस्सी बनाकर जेल की चारदीवारी फांद गए. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है.

उरई जिला जेल में गुरुवार की रात गणना के बाद कैदियों को बैरक में बंद कर दिया गया था. शुक्रवार की सुबह जब कैदियों की गिनती की गई तो चार कैदी कम थे. इसके बाद में जेलकर्मियों ने जेल का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कैदी कहीं नहीं मिले.

कैदियों की पहचान जसवंत पुत्र रामधनी, ध्यानचंद उर्फ ध्यानू पुत्र राजेंद्र सिंह पांचाल, बृजमोहन उर्फ कल्लू पुत्र पन्नालाल और मुन्ना उर्फ सुरेश पुत्र फुंदीलाल के रूप में की गई है. इन तीनों कैदियों में से मुन्ना उर्फ सुरेश को अदालत सजा सुना चुकी है. जबकि अन्य तीन कैदियों पर मामले विचाराधीन हैं.

Advertisement

जेल अधिकारियों ने जांच में पाया कि जेल की एक दिवार पर चादर लटकी हुई थी. इसलिए इस बात की संभावना बढ़ गई है कि चारों कैदी चादरों से रस्सी बनाकर जेल की दिवार फांद गए और फरार हो गए. कैदियों के फरार होने की सूचना फौरन पुलिस को दी गई.

पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी जेल में जाकर जेल अधीक्षक से घटना की जानकारी ली. इस संबंध में जांच के आदेश किए गए हैं. साथ ही रात में ड्यूटी पर तैनात जेल अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है.

उरई और आसपास के सभी जनपदों को अलर्ट कर दिया गया है. भागे हुए कैदियों के घरों और रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी जा रही है. इसके अलाव अन्य संभावित स्थानों पर भी पुलिस टीम कैदियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Advertisement
Advertisement