आगरा में एक कारोबारी को सरेआम गोली मार दी गई. और उसके सुरक्षा गार्ड अपनी राइफल ही संभालते रह गए. इस घटना के विरोध में जब बीजेपी ने प्रदर्शन किया तो पुलिसवालों ने उन पर जमकर अपनी ताकत दिखाई.
मामला आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र का है. जहां सर्राफा कारोबारी धन कुमार फुलट्टी इलाके में रहते हैं. सोमवार की देर शाम धनकुमार अपनी कार से घर लौटे. जैसे ही वह कार से बाहर निकले. बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आराम से फरार हो गए.
इस दौरान सर्राफा कारोबारी की सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर अपनी कार्बाइन ही संभालता रह गया. उनके पास 2 निजी सुरक्षा गार्ड भी थे. लेकिन वो भी काम न आए. कार से थोड़ी दूरी पर ही उनका एक और प्राइवेट गार्ड राइफल चलाने की कोशिश में खौफ के मारे गोलियां नीचे गिरा बैठा.
सर्राफा कारोबारी धनकुमार गोली लगने की वजह से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद सर्राफा व्यापारियों में रोष है.
उधर, इस घटना के विरोध में केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया की अगुवाई में बीजेपी नेता और व्यापारी आईजी दफ्तर पर धरना देने लगे. आईजी ने ज्ञापन ले लिया. उसके बाद पुलिस भाजपाईयो को धक्का मारते हुए बाहर निकालने लगी. इसी दौरान पुलिस ने बुरी तरह लाठी चार्ज कर दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार और कैमरा मैन पर भी पुलिस की लाठियों की शिकार बन गए.