scorecardresearch
 

इलाहाबाद में मासूम बच्चों के सामने मां-बाप का कत्ल

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक दंपत्ति को उनके तीन मासूम बच्चों के सामने बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया. पहले पति-पत्नी को गोली मारी गई. फिर उन पर चाकुओं से हमला किया गया. नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों की छानबीन भी की. हत्या का मकसद साफ नहीं हो सका.

Advertisement
X
हत्यारों ने बेरहमी के साथ इस दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया
हत्यारों ने बेरहमी के साथ इस दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक दंपत्ति को उनके तीन मासूम बच्चों के सामने बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया. पहले पति-पत्नी को गोली मारी गई. फिर उन पर चाकुओं से हमला किया गया. नकाबपोश बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों की छानबीन भी की. हत्या का मकसद साफ नहीं हो सका.

इलाहाबाद के सोरांव इलाके में रहने वाले निशीथ यादव फल और सब्जियों के व्यापारी है. वे अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. मंगलवार की सुबह निशीथ और उनकी पत्नी मोना की खून से लथपथ लाश उनके बेडरूम में मिली. उनके तीनों बच्चे पास ही बिलख रहे थे. वे डर की वजह से बाहर नहीं निकले.

निशीथ के सात वर्षीय बड़े बेटे जतिन ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर में दो नकाबपोश बदमाश घुस आए. उन्होंने उनकी मां और पिता को पहले गोली मारी और फिर दोनों पर चाकुओं से कई वार किये. फायरिंग की आवाज सुनकर बच्चों की नींद टूटी लेकिन वे डर की वजह से कोने में ही पड़े रहे.

जतिन के मुताबिक बदमाशों ने घर की आलमारी और बक्से को को खंगाला और जाते वक्त कपड़ों को कमरे में बिखेर दिया. बच्चे बहुत ज्यादा सहमे और डरे हुए हैं. बच्चों के रोने की आवाज़ सुनकर ही सुबह इलाके के लोगों वारदात के बारे में पता चला.
 
घर में लूट हुई या नहीं इस बारे में बच्चे कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बदमाश लूट की नीयत से घर में दाखिल हुए. और पहचाने जाने पर उन्होंने उनका क़त्ल कर दिया. एसपी क्राइम का कहना है कि इस वारदात में दूसरे पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement