scorecardresearch
 

अमेठी में किसकी गोली से मारा गया सुरेंद्र सिंह, अब खुलासा करेगी पुलिस

सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार को जेल भेजा जा चुका है. वसीम को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. लिहाजा, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने इस मामले में सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी वसीम को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जामो सीएचसी में भर्ती कराया है.

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) दया राम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में अब तक नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार को जेल भेजा जा चुका है. वसीम को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है. लिहाजा, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां वसीम का इलाज चल रहा है, वहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. किसी को भी वसीम के पास जाने की अनुमति नहीं है. एएसपी दया राम ने बताया कि घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि अमेठी से निर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी रहे सुरेंद्र सिंह की 25 मई को देर रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद स्मृति ने खुद सुरेंद्र के शव को कंधा देकर श्मशान घाट तक पहुंचाया था.

केंद्र मंत्री स्मृति के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस को 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस की कई टीमें एक साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी. एक-एक कर पुलिस ने सभी पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement