scorecardresearch
 

एंटी रोमियो अभियान के तहत भाई-बहन को पकड़ा, पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है.

Advertisement
X
यूपी पुलिस हर जिले में एंटी रोमियो अभियान चला रही है (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस हर जिले में एंटी रोमियो अभियान चला रही है (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एंटी रोमियो अभियान के तहत चचेरे भाई-बहन को हिरासत में लेने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इन पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का भी आरोप है.

दरअसल, रामपुर में बीती 26 मार्च को एंटी रोमियो अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल ने चचेरे भाई-बहन को उस वक्त हिरासत में ले लिया था, जब वे हशमतगंज गांव दवाएं खरीदने गए हुए थे.

दोनों ने पुलिसकर्मियों से खुद के भाई-बहन होने के बारे में बताया, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं माने और पुलिस थाने में तकरीबन पांच घंटे बिठाए रखा. यही नहीं परिवार वालों के सबूत देने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने भाई-बहन को छोड़ने से इनकार कर दिया था.

वहीं, पुलिस पर कथित रूप से पांच हजार रुपये घूस लेने का भी आरोप लगा. हिरासत में लिए गए भाई-बहनों के परिजनों ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी की. इसके बाद परिजन मामला लेकर आला अधिकारियों के पास पहुंचे.

Advertisement

इस मामले में पुलिस अधीक्षक के.के. चौधरी ने बुधवार को बताया कि वीडियो को देखने के बाद सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और कांस्टेबल विमल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement