उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. ये कदम उन्होंने उनका प्रेम प्रसंग खुल जाने के बाद उठाया.
मामला जिले के बिलरियागंज थानाक्षेत्र के छीही गांव का है. पुलिस अधीक्षक राकेश चंद्र साहू ने बताया कि गांव में रहने वाले 21 वर्षीय इन्द्रेश मौर्य का अपनी चचेरी मौसी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
सोमवार को उनके पूरे गांव को इस प्रेम प्रसंग का पता चल गया. पूरे गांव में इस बात की चर्चा होने लगी. इसी बात से दुखी होकर प्रेमी युगल ने गांव में ही एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी.
कुछ गांव वालों ने मंगलवार की सुबह उनकी लाशें लटकी हुई देखी तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव नीचे उतरवाए. बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इनपुट- भाषा