scorecardresearch
 

बदायूं में दो नाबालिग लड़कियों से गैंग रेप

यूपी के बदायूं जिले में नाबालिगों के साथ बलात्कार किए जाने के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. एक मामले में 14 साल की एक लड़की साथ गैंग रेप किया गया जबकि दूसरे मामले में एक युवक ने 15 वर्षीय लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया.

Advertisement
X
रेप की इन दो घटनाओं के बाद पुलिस परेशान है
रेप की इन दो घटनाओं के बाद पुलिस परेशान है

यूपी के बदायूं जिले में नाबालिगों के साथ बलात्कार किए जाने के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं. एक मामले में 14 साल की एक लड़की साथ गैंग रेप किया गया जबकि दूसरे मामले में एक युवक ने 15 वर्षीय लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया.

बदायूं के पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि फैजगंज बेहटा क्षेत्र के जंगल में एक युवती मिली है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव में तीन युवक बीती रात करीब दो बजे 14 साल की सपना (काल्पनिक नाम) को उसके घर से उठा कर जंगल में ले गये. और वहां उसके साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया.

गांव वाले रात से ही युवती को तलाश कर रहे थे. युवती गुरुवार की सुबह जंगल में गम्भीर हालत में मिली. जिसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

उधर दूसरा मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गुरुवार सुबह शौच के लिये गयी 15 वर्षीय एक किशोरी को गांव के ही एक युवक ने तमंचा दिखा कर उसके साथ बलात्कार किया. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इन दोनों मामलों को लेकर जनता में रोष पनप रहा है.

Advertisement
Advertisement