उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए कोर्ट परिसर के अंदर एक दंपति के साथ मारपीट की. बागपत कोर्ट परिसर के अंदर पुलिस की मौजूदगी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पति-पत्नी की पिटाई की.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि युवती पंजाब की रहने वाली है और वह पंजाब से बागपत युवक से कोर्ट मैरेज करने आई हुई थी. साथ ही उनका यह भी आरोप है कि दूसरे धर्म के युवक ने महिला पर जबरदस्ती विवाह का दबाव बनाया.
पुलिस लव जिहाद की शिकायत पर जब आरोपी को हिरासत में लेने कोर्ट पहुंची उसी समय पुलिस की मौजूदगी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दंपित के साथ मारपीट की और पुलिस मूक बनी देखती रही.
बागपत के SP जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि वास्तव में वहां क्या हुआ. हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. हर केस को लव जिहाद से जोड़ना सही नहीं है. पुलिस जब दंपति को लेकर थाने पहुंची तो हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी उनके साथ-साथ थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता लगातार जोर देते रहे कि मामला लव जिहाद का है. उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की. हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि इस केस का संबंध कहीं न कहीं कश्मीर से भी जुड़ा हुआ है.
बागपत पुलिस ने लव जिहाद के आरोप में पति और पत्नी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि अब तक हिंदूवादी संगठन के किसी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है या नहीं, इसका पता नहीं चल सका है. पंजाब पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है.