उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पंचायत चुनाव में ट्रक पर सवार होकर वोट डालने जा रहे सात मजदूरों की मौत हो गई. हादसा गिट्टी से लदे ट्रक के पलटने की वजह से हुआ. सभी सात मजदूर ट्रक के नीचे दब गए थे.
पुलिस के मुताबिक लखनऊ में कानपुर मार्ग पर एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है. वहां कई मजदूर काम कर रहे हैं. यहां काम करने वाले नौ मजदूर गुरुवार की देर रात पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिये एक गिट्टी लदे ट्रक पर बैठकर बहराइच आ रहे थे.
तभी रास्ते में घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रक एक निर्माणाधीन पुलिया पर अनियंत्रित हो गया. और सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटा और सभी मजदूर सैकड़ों क्विंटल गिट्टी के नीचे दब गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उनमें से मायाराम, ननकू, ओमप्रकाश, और राम नरेश समेत सात मजदूरों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल दो मजदूरों इंद्रसेन और चैतू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक के चालक तथा खलासी फरार गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है.
इनपुट- भाषा