उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक किसान की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. और उसके बाद किसान के घर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह सनसनीखेज वारदात बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात रजौली गांव में 65 वर्षीय किसान नन्द किशोर यादव अपने खेत में बने मचान पर सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उस पर धावा बोल दिया. और धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी.
नन्द किशोर को मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर खेत के पास बने उसके घर पर पहुंच गए और उन्होंने यादव के घर को भी आग के हवाले कर दिया. हत्या और आगजनी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गए.
घर में आग लगने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और नन्द किशोर के शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने बताया कि अभी तक हत्या की इस वारदात की वजह साफ नहीं हो सकी है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.