उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का रिश्तेदार था.
बलिया जिले के पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में कल रात करीब 10 बजे चंदन सिंह नामक व्यक्ति ने अपने 35 वर्षीय रिश्तेदार शिवनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक अंसारी के मुताबिक यह वारदात जमीन को लेकर चल रही रंजिश की वजह से हुई. पहले भी इन दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है.