उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई.
जिसकी लाश एक स्कूल से ही बरामद की गई. पुलिस को शक है कि लाश को हत्या
के बाद यहां फेंका गया है.
मामला जिले के गड़वार थाना क्षेत्र का है. बिसुकिया गांव में प्राथमिक विद्यालय है. मंगलवार की सुबह यहां से 16 वर्षीय छात्र प्रहलाद की लाश बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधीक्षक अनीस अंसारी ने यहां बताया कि मृतक तड़के करीब तीन बजे घर से निकला था. उसके बाद उसकी हत्या करके शव को स्कूल में फेंका गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इनपुट- भाषा