scorecardresearch
 

यूपीः मां ने बच्चे के साथ की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला और बच्चे के शरीर में तेज जहर पाया गया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला और बच्चे के शरीर में तेज जहर पाया गया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

मामला मंडावर थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट का है. यहां रहने वाली महिला मीरा का विवाह नौ साल पहले शादीपुरा गांव के रहने वाले हरिओम से हुआ था. मीरा किन्हीं कारणों से पिछले पांच महीने से अपने मायके में रह रही थी.

बीती रात मीरा ने अपने ड़ेढ साल के बच्चे के साथ जहर खा लिया. जानकारी मिलते ही परिजन दोनों को चंदक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जा रहे थे, लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि शायद पति से संबंध ठीक ने होने के कारण महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement