scorecardresearch
 

लखनऊः कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन गिरफ्तार, थाने पर पार्टी का हंगामा, लाठीचार्ज

देर रात कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए लखनऊ पुलिस ने एक बयान जारी किया है. डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने कहा कि दिनांक 29-6-2020 को शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी हुई है, जो कि कांग्रेस के पदाधिकारी हैं.

Advertisement
X
दोनों कांग्रेस नेताओं को हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है
दोनों कांग्रेस नेताओं को हजरतगंज कोतवाली में रखा गया है

Advertisement
  • देखते ही देखते शहरभर से कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए
  • हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस ने कांग्रेस नेता शाहनवाज़ आलम को गिरफ्तार किया है. शाहनवाज आलम कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन हैं. पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट के सामने से शाहनवाज़ आलम को अचानक उठा लिया. इसी तरह आशीष अवस्थी को भी पुलिस थाने उठाकर ले गई. आशीष अवस्थी यूपीसीसी के सोशल मीडिया का काम देखते हैं. पुलिस ने आशीष अवस्थी की गिरफ्तारी की अबतक जानकारी नहीं दी है.

जब इस बात की सूचना यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए.

Advertisement

देखते ही देखते शहरभर से कांग्रेस कार्यकर्ता वहां जमा हो गए. अपने नेताओं को छुड़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी दौरान थाने पर भारी पुलिस बल बुला लिया गया. जब कांग्रेस नेताओं का हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज कर दिया. अब इस मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देर रात कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए लखनऊ पुलिस ने एक बयान जारी किया है. डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने कहा कि दिनांक 29-6-2020 को शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी हुई है, जो कि कांग्रेस के पदाधिकारी हैं.

पुलिस ने कहा कि मुकदमा अपराध संख्या 600/19 के तहत 19-12-2019 को सीएए और एनआरसी को लेकर जो प्रोटेस्ट हुआ था, उस घटना में इनका नाम पूर्व से प्रकाश में आया था. जिसकी साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी थी. पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने के बाद उनको आज गिरफ्तार किया गया है. आगे संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार डरी हुई है, और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज रही है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अगर पुलिस इन्हें रिहा नहीं करती है तो मंगलवार को कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement