scorecardresearch
 

यूपीः क्राइम ब्रांच के सिपाहियों ने की युवक की हत्या

यूपी के बागपत जिले में मामूली कहासुनी के बाद पुलिस की अपराध शाखा में तैनात दो सिपाहियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवकी की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मामूली कहासुनी के बाद पुलिस की अपराध शाखा में तैनात दो सिपाहियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवकी की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के वाहनों में भी तोड़ फोड़ की गई.

मामला बागपत थाना इलाके का है. जहां देवी चैक पोस्ट पर देर रात 22 वर्षीय फरीद नामक युवक की क्राइम ब्रांच के दो सिपाहियों रघुवीर और जितेन्द्र से मामूली बात पर कहासुनी हो गई. आरोप है कि दोनों सिपाही शराब के नशे में धुत थे. दोनों कहासुनी के दौरान आपा खो बैठे और फरीद को गोली मार दी.

गोली लगने के बाद फरीद को स्थानीय लोगों एक अस्पताल में ले गए जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन दिल्ली के रास्ते में ही फरीद ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शहर में जमकर बवाल हुआ. गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ भी की.

Advertisement

मृतक फरीद के परिजनों ने आरोप लगाया कि क्राइम ब्रांच के सिपाहियों रघुवीर और जितेन्द्र ने फरीद की गोली मारकर हत्या की है और वो दोनों शराब के नशे में धुत थे. मामला महकमे से जुड़ा था और आरोप भी गंभीर थे. इसलिए पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता समझने में देर नहीं लगी.

बागपत के पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि के आदेश पर क्राइम ब्रांच के दोनों आरोपी सिपाहियों रघुवीर और जितेन्द्र को हिरासत में ले लिया गया. एसपी ने इस बात की पुष्टि भी की कि पुलिसकर्मी नशे में थे और दारु पी रहे थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement