scorecardresearch
 

यूपीः गोली मार कर दलित युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित युवक की अपहरण के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
हत्या के बाद राजेश की लाश बैराज के पास फेंकी गई थी
हत्या के बाद राजेश की लाश बैराज के पास फेंकी गई थी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दलित युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. युवक को 18 दिन पहले अगवा कर लिया गया था.

मामला जिले के बेहरा सादत गांव का है. जहां शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने गंगा नदी पर बैराज के पास 21 वर्षीय एक युवक की लाश पड़े हुए देखी. मृतक के शरीर में गोलियां लगी थी. जिससे साफ पता चल रहा था कि युवक की गोली मार कर हत्या की गई है.

गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया. शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक का नाम राजेश दलित था. कुछ लोगों ने बीती 13 दिसंबर को उसका अपहरण कर लिया था.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दलित युवक राजेश का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया है. इस संबंध में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम सुधीर और सचिन हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में पता लगाएगी कि आखिर राजेश की हत्या क्यों की गई.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement