उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेमी-प्रेमिका की लाशें सड़क के किनारे पेड़ पर लटकी होने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव उतारे और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है. आशंका है कि हत्या के बाद शवों को पेड़ से लटाकाया गया था. इस वारदात के बाद से ही मृतक युवती के परिजन घर से फरार हैं.
मामला एटा के थाना नयागांव का है. जहां लाडमपुर कटारा गांव में सुबह के वक्त ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव लटके देखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और आला अफसर मौके पर जा पहुंचे. दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्रेमी युगल की पहचान उनके बैग में मिले आधार कार्ड से हुई. प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के इस मामले को ऑनर किलिंग की नजर से देखा जा रहा है. मृतक युवक सत्य प्रकाश सकीट थाना क्षेत्र के कायमपुर बेलमाई गांव का रहने वाला था. जबकि उसकी प्रेमिका मंजू लाडमपुर कटारा गांव की रहने वाली थी.
प्रेमी प्रेमिका के शव मिलने के बाद से ही युवती के परिजन अपने घर पर ताला लगाकर फरार हैं. जिसके चलते ऑनर किलिंग की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.