एटा पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से देसी तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. यह फैक्ट्री एक गांव के घर में संचालित की जा रही थी.
पुलिस एस.आई. कैलाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एटा के परोली गांव में अवैध हथियार बनाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी. उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में एक मकान पर छापा मार कार्रवाई की. छापे के दौरान अवैध हथियार बनाने की यह फैक्ट्री पकड़ी गई.
मौके से पुलिस ने दो देसी तमंचे , अध बने तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है. पुलिस ने छापे के दौरान वहां काम कर रहे अवधेश और बाबू राम नाम के दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है , जबकि उनके अन्य साथी फरार हो गए.
एटा पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे इस काम को लंबे अरसे से अंजाम दे रहे हैं और एक तमंचा चार से छह हजार रूपये में बेचते हैं. पुलिस ने हथियार कानून के तहत इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाशो की तलाश शुरु कर दी है.