उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सियासी रंजिश के चलते 20 वर्षीय एक युवक को पांच लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
एटा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक की पहचान कोतवाली मलवान के तहत सैदपुर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह के रूप में की गई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि गांव में दलवीर की सुरेन्द्र के साथ तीखी बहस हुई थी. उसके बाद दलवीर और चार अन्य लोगों ने सुरेन्द्र को घेर लिया और हत्या के इरादे से उस पर गोली चला दी.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे सियासी खेमेबंदी भी एक वजह हो सकती है. पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज किया गया. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
इनपुट- भाषा