scorecardresearch
 

पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचे मासूम को पुलिस ले गई घुमाने

इटावा के कोतवाली थाने में 31 दिसंबर को एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चा पहुंचा और पुलिस से अपने पिता की शिकायत कर उन्हें डांटने के लिए कहने लगा. इटावा पुलिस बच्चे की शिकायत पर खुद उसे मेला घुमाने निकल पड़ी.

Advertisement
X
पुलिस के साथ मेला घूमता बच्चा
पुलिस के साथ मेला घूमता बच्चा

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मासूम बच्चे द्वारा अपने पिता की मेला न घुमाने को लेकर पुलिस से शिकायत करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सबसे अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न सिर्फ मासूम की अच्छी तरह शिकायत सुनी बल्कि ऐसा उपाय निकाला, जिसे देखकर पुलिस के प्रति लोगों की आम धारणा बदल जाएगी.

दरअसल इटावा पुलिस बच्चे की शिकायत पर खुद उसे मेला घुमाने निकल पड़ी. मामला इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 31 दिसंबर को एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चा कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस से अपने पिता की शिकायत कर उन्हें डांटने के लिए कहने लगा.

बच्चे ने पुलिस से कहा कि उसके पिता उसे नुमाइश घुमाने नहीं ले जा रहे और पुलिस चलकर उन्हें डांटे ताकि वह उसे नुमाइश घुमाएं. बच्चे ने बताया कि उसने जब अपने पिता से नुमाइश घुमाने के लिए कहा तो उसकी पिटाई हुई.

Advertisement

इटावा पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर बच्चे के साथ कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम पिता की शिकायत करते करते रुआंसा हो जाता है. वह पुलिस ने अपनी पिता की पिटाई करने के लिए भी कहता है.

पुलिस ने जब पूछा कि वह पिता की शिकायत करने क्यों आया है तो बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने धमकी दी है कि जो कर पाओ कर लो, लेकिन वह उसे नुमाइश घुमाने नहीं ले जाएंगे. पिता की इसी बात पर गुस्से में बच्चा पुलिस थाने पहुंच गया पिता की शिकायत करने.

बच्चे की शिकायत पर इटावा पुलिस को कुछ नया करने की सूझी और पुलिस टीम ने न सिर्फ शिकायत करने वाले बच्चे को बल्कि वंचित तबके के कई बच्चों को अपने साथ मेले में घुमाने ले गई.

इटावा सिविल लाइन थाने के प्रभारी नीरिक्षक संजय कुमार त्यागी का इस पर कहना है कि समाज के ऐसे तबके के बच्चे जो कभी नुमाइश या मेला घूमने नहीं जा पाते, उन्हें हमारी टीम ने चिह्नित कर मेला घुमाने का फैसला किया. इसका उद्देश्य यही था कि समाज के वंचित तबके के बच्चे भी नुमाइश या मेला घूमने और झूला झूलने की ख्वाहिश पूरी कर सकें.

Advertisement

वहीं कोतवाली थाना के प्रभारी नीरिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को ओम नारायण गुप्ता नाम का बच्चा थाने पर आया और नुमाइश न घुमाने को लेकर अपने माता पिता की शिकायत करने लगा. बच्चे का शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद आज रविवार को हमारी पुलिस टीम ने SSP के आदेश पर वंचित तबके के बच्चों को नुमाइश घुमाने ले गए.

Advertisement
Advertisement