उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मासूम बच्चे द्वारा अपने पिता की मेला न घुमाने को लेकर पुलिस से शिकायत करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सबसे अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए न सिर्फ मासूम की अच्छी तरह शिकायत सुनी बल्कि ऐसा उपाय निकाला, जिसे देखकर पुलिस के प्रति लोगों की आम धारणा बदल जाएगी.
दरअसल इटावा पुलिस बच्चे की शिकायत पर खुद उसे मेला घुमाने निकल पड़ी. मामला इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 31 दिसंबर को एक 11 वर्षीय नाबालिग बच्चा कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस से अपने पिता की शिकायत कर उन्हें डांटने के लिए कहने लगा.
बच्चे ने पुलिस से कहा कि उसके पिता उसे नुमाइश घुमाने नहीं ले जा रहे और पुलिस चलकर उन्हें डांटे ताकि वह उसे नुमाइश घुमाएं. बच्चे ने बताया कि उसने जब अपने पिता से नुमाइश घुमाने के लिए कहा तो उसकी पिटाई हुई.
.@Uppolice 🤣😂 अपने बेटे से कभी ना कहियेगा
जो कर पाओ कर लो
पुलिस कन्फ़्यूज़ हो गयी कि क्या करें
इटावा पुलिस अब बच्चे को नुमाइश लेकर गयी है जल्दी ही पिक्स क्लिप्स शेयर करूँगा @etawahpolice @adgzonekanpur @igrangekanpur @noidapolice @AkanchaS @upcoprahul pic.twitter.com/d2TBDbEwgg
— Navniet Sekera (@navsekera) January 5, 2018
इटावा पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर बच्चे के साथ कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम पिता की शिकायत करते करते रुआंसा हो जाता है. वह पुलिस ने अपनी पिता की पिटाई करने के लिए भी कहता है.
पुलिस ने जब पूछा कि वह पिता की शिकायत करने क्यों आया है तो बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने धमकी दी है कि जो कर पाओ कर लो, लेकिन वह उसे नुमाइश घुमाने नहीं ले जाएंगे. पिता की इसी बात पर गुस्से में बच्चा पुलिस थाने पहुंच गया पिता की शिकायत करने.
बच्चे की शिकायत पर इटावा पुलिस को कुछ नया करने की सूझी और पुलिस टीम ने न सिर्फ शिकायत करने वाले बच्चे को बल्कि वंचित तबके के कई बच्चों को अपने साथ मेले में घुमाने ले गई.
इटावा सिविल लाइन थाने के प्रभारी नीरिक्षक संजय कुमार त्यागी का इस पर कहना है कि समाज के ऐसे तबके के बच्चे जो कभी नुमाइश या मेला घूमने नहीं जा पाते, उन्हें हमारी टीम ने चिह्नित कर मेला घुमाने का फैसला किया. इसका उद्देश्य यही था कि समाज के वंचित तबके के बच्चे भी नुमाइश या मेला घूमने और झूला झूलने की ख्वाहिश पूरी कर सकें.
वहीं कोतवाली थाना के प्रभारी नीरिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को ओम नारायण गुप्ता नाम का बच्चा थाने पर आया और नुमाइश न घुमाने को लेकर अपने माता पिता की शिकायत करने लगा. बच्चे का शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद आज रविवार को हमारी पुलिस टीम ने SSP के आदेश पर वंचित तबके के बच्चों को नुमाइश घुमाने ले गए.