यूपी के फर्रुखाबाद में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मारा गया व्यक्ति एक हिस्ट्रीशीटर था. जिस पर कई मामले चल रहे हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने हमलावरों के घरों पर पथराव भी दिया.
वारदात शहर कोतवाली के बाग़ लकूला इलाके की है. आपराधिक छवि वाला अजय पाल बीती रात अपने घर के बाहर सो रहा था. इसी बीच चार हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और अजय पाल को गोली मार दी. गोली मारने के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद अजय पाल अपने घर में जाकर गिर गया. परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए. जहां उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने बताया कि अजय पाल और हत्यारोपियों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. उसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई. हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपियों के घरों में ज़बरदस्त तोड़ फोड़ की. पुलिस ने मुश्किल से हालात को काबू किया.
पुलिस के मुताबिक मृतक अजय पाल पर दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. वह एक हिस्ट्रीशीटर भी था. अजय की हत्या के आरोप में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और एक बैंक मैनेजर सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.