उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तीन नाबालिग लड़कियों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों लड़कियां रेलवे क्रासिंग के पास बेर तोड़ रही थी.
मामला जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग रेलवे क्रासिंग का है. गांव की रहने वाली निशा, अंजू और शिवानी रेलवे क्रासिंग के पास बेरी के पेड़ से बेर तोड़ रही थी. तभी अचानक तेज गति से ट्रेन आई तो ये तीनों लड़कियां उस ट्रैन की चपेट में आ गई. मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जाता है कि तीनों लड़कियां रिश्ते में बहनें थी. जैसे ही यह सूचना उनके गांव पहुंची घर में कोहराम मच गया. गांव के लोग मौके पर आ गए. एक मृतका के पिता रामबाबू ने बताया की ये तीनों रेलवे ट्रैक पार करके बेर खाने गई थी. मगर ऐसा हादसा हो जाएगा हमने सोचा नहीं था.
वहीं एक दूसरी मृतका के परिजन विजय पाल के मुताबिक ये तीनों बेर खाने गई थी मगर रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ कट रहे थे. जब इन्होंने पेड़ गिरता देखा तो ये तीनों घबराकर रेलवे ट्रैक की तरफ भागी तभी दोनों तरफ से ट्रेन आ गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया.
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि पुलिस ने तीनों लड़कियों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.