scorecardresearch
 

गाजियाबादः भांजी से छेड़खानी का विरोध करने पर हुए हमले में घायल पत्रकार विक्रम जोशी की मौत

गाजियाबाद मेें भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र कमेंट करने वाले युवकों की शिकायत करने वाले पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई. शिकायत से नाराज बदमाशों ने सोमवार को विक्रम को करीब से गोली मारी थी और उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement
X
घायल पत्रकार विक्रम जोशी का इलाज के दौरान निधन हो गया
घायल पत्रकार विक्रम जोशी का इलाज के दौरान निधन हो गया

Advertisement

  • शिकायत करने से नाराज बदमाशों ने मारी थी गोली
  • पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी
  • प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया

गोली लगने से घायल पत्रकार विक्रम जोशी की गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते सोमवार रात मृतक पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने घेर कर गोली मारी थी.

विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

पत्रकार विक्रम ने भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र कमेंट करने वाले युवकों की शिकायत पुलिस से की थी. विक्रम द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज आरोपियों और उनके कई साथियों ने सोमवार रात घेर कर उन्हें बेहद करीब से सिर में गोली मारी.

इसे भी पढ़ें --- गाजियाबादः पत्रकार पर हमले के 9 आरोपी गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CO करेंगे जांच

Advertisement

चौकी इंचार्ज सस्पेंड

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विक्रम की शिकायत को लेकर लापरवाही बरती. शिकायत के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जा चुका है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी इंचार्ज राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है.

इस बीच पत्रकार विक्रम जोशी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 6 पुलिस टीमें लगाई हैं. इसके साथ ही प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें --- पत्रकार पर जानलेवा हमला, प्रियंका बोलीं- जंगलराज में आमजन कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?

अब तक 9 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में पत्रकार विक्रम जोशी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 34,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने 3 में 2 नामजद आरोपियों रवि और छोटू को पहले गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के सात साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने रवि और छोटू के अलावा मोहित, दलवीर, आकाश, योगेंद्र, अभिषेक हलका, अभिषेक मोटा और शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को नामजद अभियुक्त आकाश बिहारी की तलाश है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement