गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऐसे 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस अफसर या क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर नेशनल हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. वारदात के दौरान ये लोग अपनी गाड़ी में वायरलेस जैसी आवाज़ बजाते थे. ताकि किसी को इन पर शक ना हो.
पुलिस के मुताबिक फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर शातिर बदमाश संजय, मुकेश और इंद्रजीत नेशनल हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े जाने पर पुलिस ने इनके कब्जे से 2 गाड़ी, 3 तमंचे, सोने के आभूषण और 42 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.
पुलिस की मानें तो ये शातिर बदमाश पहले अपने शिकार को लिफ्ट देते थे. फिर अपनी गाड़ी में एक पेन ड्राइव लगाकर पुलिस वायरलेस सेट कंट्रोल रूम की आवाजें चलाते थे. जिससे गाड़ी में लिफ्ट लेने वाला व्यक्ति सहज महसूस कर सके. फिर ये बदमाश किसी सुनसान जगह जाकर उस व्यक्ति से लूटपाट कर चलती गाड़ी से फेंक देते थे.
इतना ही नहीं अगर किसी के पास पैसा नहीं है तो ये बदमाश हथियारों के बल पर आतंकित कर उसके ATM का पिन पूछकर पैसा निकाल लेते थे. अब पुलिस इन शातिरों से पूछताछ कर रही है.