उत्तर प्रदेश पुलिस को 10 हजार रुपये के इनामी एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और हत्याकांड में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र से यूपी पुलिस ने BJP नेता व RSS के कार्यकर्ता राजेश मिश्रा हत्याकांड में आरोपी बदमाश पवन यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. हत्या में शामिल रहे तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
लेकिन पवन यादव फरार चल रहा था. सिटी SP ने पवन यादव पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. SP सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को आधा दर्जन बदमाशों ने राजू उर्फ रजनीश यादव के कहने पर पत्रकार राजेश मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
राजेश मिश्रा और उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा को पल्सर सवार बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी थी जब वे दोनों अपनी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में बैठे थे. हमले में राजेश मिश्रा की तो इलाज के दौरान मौत हो गई, हालांकि उनके छोटे भाई अमितेश मिश्रा बच गए.
उन्होंने बताया कि करंडा थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन व रामपुर मांझा चौकी प्रभारी अमित कुमार मिश्रा की टीम को शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक से नंदगंज की तरफ आ रहा है.
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने बाइक घुमाकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में बदमाश की पहचान वांटेड पवन यादव के रूप में उजागर हुई.
उसने बताया कि वह राजीव उर्फ रजनीश यादव का दोस्त व उसके गैंग का सदस्य है. पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि पत्रकार राजेश मिश्रा हत्याकांड में राजीव यादव के कहने पर वह उसके साथ पल्सर चलाकर आया था.
पुलिस ने बताया कि पवन एक वर्ष पूर्व चोचकपुर बाजार में रामजी गुप्ता से रंगदारी मामले में की गई फायरिंग में शामिल था. SP सिटी ने पवन यादव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पवन यादव पर घोषित नकद इनाम देने की घोषणा की है.