उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती के साथ सामुहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. इस वारदात को अंजाम देना वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का जीजा था. जिसने इस वारदात में अपने एक साथी को भी शामिल किया था.
गोंडा के खरगूपुर थाना के एक गांव में रहने वाली एक युवती रानी (काल्पनिक नाम) अपने खेत में काम कर रही थी. आरोप है कि तभी उसका जीजा अपने एक दोस्त के साथ वहां आया. और रानी को अकेला देखकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया . इस दौरान युवती ने शोर भी मचाया. लेकिन किसी ने उसकी आवाज़ नहीं सुनी.
डीएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि युवती ने अपने घर पहुंचकर पूरी वारदात के बारे में घर वालों को बताया. घरवालों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी जीजा और उसके दोस्त के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित रानी का मैडिकल कराने के बाद जांच शुरु कर दी गई है. आरोपियों की तलाश जारी है.