उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले में दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिलाएं रेलवे लाइन पार कर रही थीं.
मामला गोंडा के छपिया इलाके का है. थाना क्षेत्र के खम्हरिया बुजुर्ग गांव की निवासी 27 वर्षीय कंचना अपनी 25 वर्षीय ननद रेनू के साथ सुबह शौच के लिये खेत जा रही थी. जब वे दोनों रास्ते में पड़ने वाली रेल की पटरी पार कर रही थी तभी कोई ट्रेन आ गई जिससे दोनों की कटकर मौत हो गई.
घटनास्थल के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने कटे हुए शव देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया. पुलिस ने बताया कि रेनू एक स्कूल में शिक्षिका थी और वह दो दिन पहले ही मायके आयी थी.
इनपुट- भाषा