उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कर्ज में डूबे एक कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को जहर दे दिया और फिर खुद भी एक ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. मरने वालों में कारोबारी की पत्नी, बेटा और दो बेटियां भी हैं. जबकि एक बेटा बच गया. क्योंकि वह घर छोटा होने की वजह से वहां कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहता है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात गोरखपुर के राजघाट थाना इलाके की है. जहां हसनगंज में 45 वर्षीय कारोबारी रमेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे. बीते शनिवार की रात रमेश पहले अपनी पत्नी सरिता, बेटी रचना, पायल और आयुष को जहर दे दिया. फिर अगले दिन सुबह होने पर करीब साढ़े 8 बजे वह अपने घर से निकलकर सूरजकुंड रेलवे लाइन पर पहुंचा और तेज गति से आती एक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.
यह खौफनाक कदम उठाने से पहले रमेश गुप्ता ने अपने बड़े बेटे रजत और चचेरे भाई को फोन किया था. तब उसने अपनी बातचीत में ऐसा कुछ कर गुजरने का इशारा भी किया था. जब सुबह के वक्त रमेश घर से गया था. तभी उसकी बेटी रचना किसी तरह से बदहवास हालत में अपने चचेरे भाई की पत्नी पूर्णिमा के पास पहुंची और उसे सारी बात बताई. जब पूर्णिमा ने उनके घर में जाकर देखा तो वहां रमेश की पत्नी की सरिता, बेटी पायल और बेटे आयुष की लाश पड़ी था.
इसके बाद उन लोगों ने रचना को अस्पताल पहुंचाया. मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने रमेश गुप्ता की लाश सूरजकुंड रेलवे लाइन से बरामद कर ली. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.