उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही राज्य की कानून-व्यवस्था पूरे देश में सबसे बेहतर बता रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने एक ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिसमें ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना ग्रेटर नोएडा के साइट-5 की है, जहां अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर तलवार से ठेकेदार पर हमला कर दिया और ठेकेदार को बुरी तरह से से घायल कर दिया. इस दौरान नौकर को भी बदमाशों ने जमकर पीटा.
शनिवार रात लगभग 10 बजे 4 हमलावर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार विनोद के ऑफिस में घुस आए, जिनको विनोद के नौकर ने रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने इस पर नौकर की जमकर पिटाई की और इसके बाद ठेकेदार पर तलवार से हमला कर लहुलुहान कर दिया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
वहीं, दूसरी तरफ नेटवर्क वीक होने के चलते घायल ठेकेदार पुलिस से भी संपर्क नहीं कर सके. बदमाशों के फरार होने के बाद 100 नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन नेटवर्क सही नहीं होने के चलते कॉल नहीं लग पाया, जिसके बाद खून से लथपथ ठेकेदार खुद गाड़ी ड्राइव कर कैलाश अस्पताल पहंचे.
केस दर्जपुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त कर रही है.