ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में एक क्लर्क की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित बीजीएस विजनाथम स्कूल में हुई. यह स्कूल एक मठ द्वारा संचालित है. पुलिस को इसकी जानकारी सुबह मिली. सूचना मिलते ही पुलिस सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंची. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि मठ के अंदर ये स्कूल है. इस स्कूल में एक स्वामी सहित एक खाना बनाने वाला रहता है और यह शख्स कुछ दिन पहले यहां अकाउंटेंट के पद पर ज्वॉइन करने लिए आया था, जिसकी अब पत्थर से कुचलकर हत्या कर गई.
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड जज की पत्नी को लूट भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में 1.5 लाख का इनामी ढेर
ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट, गाड़ी पंक्चर कर बनाया निशाना
पुलिस के मुताबिक, उन्हें कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच कर जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि गौरव चंदेल की हत्या के 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हत्यारे को पकड़ने में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.