scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में गौरव चंदेल केस जैसी घटना, पुलिसवाला बनकर कारोबारी को लूटा

देर रात करीब 11 बजे अपनी एक कारोबारी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पेट्रोलपंप पर डीजल भराने पहुंचा था. तभी 3 बदमाश उसके पास पहुंचे और खुद को पुलिसवाला बताते हुए जबरन कारोबारी की कार में घुस गए.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

  • ग्रेटर नोएडा में फिर गौरव चंदेल केस जैसी घटना
  • आरोपी जारचा में कारोबारी को फेंककर फरार

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर गौरव चंदेल कांड जैसी वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाश एक पेट्रोल के पंप के पास पहुंचे और कारोबारी से कहा कि वो पुलिसवाले हैं. फिर कारोबारी को उसी की गाड़ी में बंधक बना लिया और वहां से भाग निकले. डेढ़ घंटे तक बदमाश कारोबारी को शहर में बंधक बनाकर घूमाते रहे. फिर उन्हें एक सूनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए.

वारदात ग्रेटर नोएडा के इटेड़ा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप की है. देर रात करीब 11 बजे एक कारोबारी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर वहां डीजल भराने पहुंचा था. तभी 3 बदमाश उसके पास पहुंचे और खुद को पुलिसवाला बताते हुए जबरन कारोबारी की कार में घुस गए और उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद डेढ़ घंटे तक वो तीनों बदमाश बंदूक की नोक पर कारोबारी को शहर में इधर-उधर घूमाते रहे.

Advertisement

ये भी ज़रूर पढ़ेंः पहले पुलिस वाला बनकर की दोस्ती, फिर अगवा कर लूट लिया

जब बदमाश थाना जारचा क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने वहां एक सूनसान जगह पर स्कॉर्पियो और नगदी लूटने के बाद कारोबारी को बाहर फेंक दिया. इसके बाद बदमाश वहां से गाड़ी समेत फरार हो गए. घटना के बाद किसी तरह से पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

उधर, इस घटना के बारे में जारचा थाने की प्रभारी का कहना है कि बदमाश ना तो पुलिस की वर्दी में थे और ना ही उनके पास कोई पुलिस का आईकार्ड था. लेकिन पुलिस पीड़ित की शिकायत पर जांच कर रही है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

Advertisement
Advertisement