गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला मृतक का जानकार ही था. जो मृतक से मिलने उसके घर आया था.
इंदिरापुरम के के निति खंड-1 में राजेंद्र पटेल नामक व्यक्ति की कोठी है. बीती रात खुर्जा से एक व्यक्ति राजेंद्र से मिलने उसके घर आया था. दोनों ने रात में साथ बैठकर खाना खाया. फिर देर रात शराब पी. इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात बढ़कर हाथापाई तक आ गई.
पुलिस के मुताबिक खुर्जा से आए व्यक्ति ने राजेंद्र का सिर कई बार दिवार में दे मारा. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी नामजद किया गया है. वह खुर्जा का रहने वाला है. पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपी का नाम भी जाहिर नहीं किया है.