scorecardresearch
 

यूपी: जौनपुर में भूमि विवाद में तीन की मौत, कांग्रेस बोली-प्रदेश में जंगलराज

इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी खून के धब्बों से लाल है. प्रदेश में हत्याओं की बाढ़ से जंगलराज की तस्वीर साफ हो गई है.

Advertisement
X
यूपी में जमीन विवाद में तीन लोगों की गई जान
यूपी में जमीन विवाद में तीन लोगों की गई जान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की गई जान
  • जमीन को लेकर दो पक्षों में था विवाद
  • दर्जनों घायल लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से जिले में सनसनी फैल गई है.  यह घटना खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव की है, जहां 15 एकड़ भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. इस खूनी संघर्ष में दो सगे भाइयों की जान चली गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की भी जान गई है. पुलिस घटना की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची. एसपी अशोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.  

Advertisement

इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी खून के धब्बों से लाल है. प्रदेश में हत्याओं की बाढ़ से जंगलराज की तस्वीर साफ हो गई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, गोरखपुर में डबल मर्डर, खून के धब्बों से यूपी लाल है. हत्याओं की बाढ़ से जंगलराज की तस्वीर साफ है. मगरूर सत्ता ने कानून-व्यवस्था को रौंद डाला है. कम अपराध का दंभ भरने वाले 'बयानवीर मुख्यमंत्री' को बताना चाहिए कि जौनपुर व गोरखपुर यूपी में है कि नहीं? 

क्या है मामला?

जौनपुर जिले के  खुटहन थाना क्षेत्र  के फिरोजपुर गांव निवासी रामचंद्र पासवान (65) और रामखेलावन पासवान (62 ) के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. 17 अगस्त को हाई कोर्ट के आदेश पर शाहगंज तहसील के राजस्व अधिकारियों और राजस्व कर्मियों की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर रामखेलावन पासवान के अतिक्रमण को हटवा दिया था. साथ ही रामखेलावन को उक्त भूमि पर किसी तरह का हस्तक्षेप करने से भी मना किया था. 

Advertisement

कोरोना संकट के बीच परिचालन के लिए दिल्ली मेट्रो तैयार, सरकार की हरी झंडी का इंतजार

जिसके बाद रविवार को रामचंद्र पासवान जमीन पर नींव की खुदाई करने गए थे. इसी बीच रामखेलावन पासवान और उनके परिवार के लोग लाठी-डंडे धारदार हथियार से लैस होकर पहुंच गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो लोगों रामचंद्र पासवान और रामखेलावन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां रामचंद्र पासवान के छोटे भाई बैजनाथ पासवान (62 ) की भी मौत हो गई. 

(राजकुमार सिंह की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement