उत्तर प्रदेश के झांसी में छेड़छाड़ से तंग आकर एक युवती ने जान दे दी. युवती को पिछले कई दिनों से एक दबंग ने परेशान कर रखा था. इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
झांसी जनपद के थाना एरच के गांव बिलाटी में रहने वाली 17 वर्षीय राखी (काल्पनिक नाम) को गांव के रामहेत नामक दंबग ने परेशान कर रखा था. आए दिन वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था. बुधवार को राखी अपने खेत की तरफ जा रही थी. इसी बीच रामहेत वहां पहुंच गया और बुरी नीयत से उसे तंग करने लगा. जब युवती ने विरोध किया तो रामहेत ने उसे और उसके परिवार को देख लेने की धमकी दी. किसी तरह से युवती वहां से भाग निकली.
राखी उस युवक की धमकी से परेशान थी. उसे अपनी और अपने परिवार की इज्जत का डर सता रहा था. खेत वाली घटना के बाद वह सीधे अपने घर पहुंची. और अपनी मां से सारी बात बताई. रात में वह किसी समय उठी और फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह घरवालों ने उसे मृत पाया. और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मृतका के पिता ने थाने में आरोपी युवक रामहेत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.