उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार तड़के कुछ बदमाशों ने जमकर कोहराम मचाया. लूट करने आए बेखौफ बदमाशों ने दो अलग-अलग लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. जबकि एक महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
मामला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है. आज तड़के कुछ बदमाशों ने इलाके में धावा बोल दिया. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पहले महाराजपुर कस्बे मे बनी नर्सरी की देखरेख करने वाले पप्पू कुशवाह को अपना निशाना बनाया और बेरहमी से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
वहीं बगल के खेत मे गुलशन नाम का युवक सो रहा था. बदमाश वहां पहुंचे और पीट पीट कर उसकी भी जान ले ली. इसके बाद बदमाश वहां से बदाशा रोड पर लगे एक ट्यूबवेल पर पहुंचे जहां उन्होंने बाबूराम और उसकी पत्नी को लूट का शिकार बनाया. विरोध करने पर उन दोनों की जमकर पिटाई की. दोनों को गंभीर हालत मे हैलट अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
कानपुर पुलिस के मुताबिक इस घटना को कच्छा बनियान धारी गिरोह ने अंजाम दिया. बदमाशों के घुमंतू और बावरिया गिरोह का होने की आशंका भी जतायी जा रही है. इस घटना से गुस्साए ग्रामिणों ने दोनों लाशों को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. उत्तेजित ग्रामिणों ने पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की और मारपीट की. उन्होंने जीटी रोड से गुजरने वाले वाहनो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस को मजबूर होकर लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद हाइवे पर लगा जाम खुलवाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.