कानपुर के ग्रामीण इलाके में एक 11 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई. बच्चे की लाश गांव के बाहर एक खेत में मिली. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह वारदात घाटमपुर के तरगांव की है. जहां मंगलवार की सुबह गांव वालों ने वली मोहम्मद के 11 साल के बेटे शारिक का शव सुबह गांव के बाहर एक खेत में पड़ा देखा. उसकी गर्दन को किसी धारदार हथियार से काटा गया था. गांव वालों ने इस बात की सूचना शारिक के पिता को दी.
एसपी (ग्रामीण) सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि शारिक के घरवालों ने उसकी हत्या का आरोप घर के पड़ोस में रहने वाले कुलदीप और उसके एक दोस्त पर लगाया है. क्योंकि एक दिन पहले कुलदीप ने शारिक को गांव की एक लड़की से बात करते देखा था और वह उससे नाराज हो गया था.
इस घटना के बाद गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. गांव वालों ने शारिक की लाश को खेत से उठने नहीं दिया. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
एसपी तिवारी ने बताया कि आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके एक अन्य दोस्त की तलाश की जा रही है. मामले की नजाकत को देखते हुये गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी गांव में मौजूद हैं. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- भाषा