उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कैशवैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर इनामी बदमाश को स्वॉट और पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के सिर पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जिले की सबसे लूट की इस घटना में शामिल तीन लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस लूटकांड का खुलासा स्वॉट और पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक करीब दो महीने पहले कप्तानगंज-गोरखपुर मार्ग पर दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक कैशवैन को बदमाशों ने लूट लिया था. बदमाशों ने वैन से 1 करोड़ 72 लाख रुपये लूटे थे. अब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के लगभग 3,78,000 रुपये के जेवर, पिस्टल, मैगजीन और कारतूस सहित एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लुटेरा उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह वारदातों को अंजाम दे चुका है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कब-कब कहां कैसे वारदातों को अंजाम दिया. उसके साथ और कौन कौन शामिल था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है.
जिले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल 10 दिसंबर को एक कैशवैन से 1,50,00000 रुपये से अधिक की रकम दिनदहाड़े असलाह के बल पर लूट ली गई थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. तभी पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. अब सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.