उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे थाने में घुसकर पुलिस पर हमला करने से भी नहीं डरते. ऐसी ही एक वारदात को बदमाशों ने गाज़ियाबाद जिले में अंजाम दिया. जहां एक बदमाश ने एक सिपाही को पुलिस चौकी में घुसकर गोली मार दी.
मामला गाज़ियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है. बंथला में पुलिस चौकी बनी हुई है. इसी चौकी पर सुदेश यादव का नाम का सिपाही तैनात है. बीती रात हरेंद्र खड़खड़ी गैंग का एक बदमाश किसी शादी में आया हुआ था. वह बारात में शामिल था. इसी बीच ओमकार ग्यासी नाम का बदमाश शराब पीने के लिए पुलिस चौकी में पानी लेने चला गया.
वहां मौजूद सिपाही सुदेश को बदमाश के नशे में होने का शक हुआ तो उसने उसे टोक दिया. और पानी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी दौरान बदमाश ओमकार ने 9एमएम की पिस्टल निकालकर सिपाही सुदेश को गोली मार दी. और मौके से फरार हो गया.
गोली लगने से सुदेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. चौकी में हुई इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली. और उसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर ओमकार ग्यासी को एक एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. उसके पैर में तीन गोली लगी.
पुलिस ने उसके पास से 9एमएम पिस्टल और गोलियां भी बरामद कर ली. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया.