scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी विधायक को जेल में बैठे बदमाश से खतरा, सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार

बीजेपी विधायक ने दावा किया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी से उनकी जान को खतरा है. राठी एक अन्य गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में जेल में है.

Advertisement
X
बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा
बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा

Advertisement

  • बागपत से बीजेपी विधायक हैं योगेश धामा
  • तिहाड़ जेल में बंद है गैंगस्टर सुनील राठी

उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने भी राज्य में असुरक्षित महसूस करना शुरू कर दिया है. बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है.

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी से उनकी जान को खतरा है. राठी एक अन्य गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में जेल में है.

मीडिया से बातचीत में धामा ने कहा कि गैंगस्टर ने बागपत की अदालत में मुन्ना बजरंगी मामले की सुनवाई के लिए आने पर उन्हें खुलेआम धमकी दी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए वह मुझे जिम्मेदार मानता है. मेरी जिंदगी को सच में खतरा है.

Advertisement

विधायक ने दावा किया कि राठी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे से भी ज्यादा खतरनाक है. विकास दुबे कानपुर में इस महीने की शुरुआत में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी था.

कानपुर में अपहरण के बाद एक और हत्या, अगवा शख्स की लाश मिली, मांगे थे 20 लाख

वहीं, बागपत के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनित कुमार ने कहा कि धामा ने हमसे संपर्क नहीं किया है. हम उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं.

बता दें कि राठी के गुर्गों ने 7 जुलाई को राष्ट्रीय लोकदल के नेता देशपाल खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने गांव से बालू ले जा रहे ट्रकों के गुजरने पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
Advertisement