scorecardresearch
 

लखनऊ में बुजुर्ग महिला की हत्या, रेप की आशंका

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनके साथ पहले रेप किया गया, बाद में उनकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इसे केवल हत्या का मामला बताकर जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला देर रात तक अपनी दुकान के बाहर राखी बेच रही थी
महिला देर रात तक अपनी दुकान के बाहर राखी बेच रही थी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी. मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनके साथ पहले रेप किया गया, बाद में उनकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस इसे केवल हत्या का मामला बताकर जांच कर रही है.

लखनऊ के चौक इलाके की गुमटी में सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला की पान की दुकान है. जिस पर उसके बेटे बैठते हैं. कभी-कभी महिला भी वहां बैठती थी. मंगलवार की सुबह जब बच्चे स्कूल जा रहे थे. तो उन्होंने वहां बुजुर्ग महिला की लाश पड़े हुए देखी. जिसके मुंह से खून बह रहा था.

मृतका के बेटे अनिल ने पुलिस को बताया कि उसकी 65 वर्षीय मां सुबह दुकान के बाहर मृत पड़ी थी. उनके हालात देखकर लगता है कि हत्यारों ने पहले उनके साथ रेप किया और फिर उनकी हत्या कर दी.

एसपी वेस्ट अजय मिश्रा ने बताया कि गुमटी में इनकी दुकान है. रात 12 बजे तक इनके लड़के से इनकी बात हुई थी. सुबह इन्हें मृत पाया गया. पुलिस हत्या की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement