यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. वांटेड बदमाश हाल ही में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भाग निकला था.
मृतक बदमाश का नाम सुनील शर्मा था. यूपी पुलिस की ओर से सुनील पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस के मुताबिक, उन्हें मुखबिर के जरिए गोमती नगर इलाके में सुनील के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.
शुक्रवार तड़के पुलिस से उसका सामना हो गया. एनकाउंटर के दौरान सुनील को गोली लग गई. सुनील को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सुनील सलीम रुस्तम सोहराब गैंग का शार्प शूटर था. हत्या करना उसके लिए काफी मामूली बात थी.
राजधानी और आसपास के इलाकों में कुख्यात अपराधी सुनील शर्मा का काफी आतंक था. खासकर व्यापारी वर्ग उससे बेहद खौफ खाता था. दरअसल व्यापारियों से जबरन वसूली सुनील का पेशा बन चुका था. उसके खौफ का आलम यह था कि सुनील के खिलाफ गवाही देने वाले कभी सामने नहीं आए.
बीते 8 अगस्त को उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर वह भाग निकला. जेल से भागने के बाद वह वसूली की वारदातों को अंजाम दे रहा था. साथ ही पुराने जेलर को भी वह लगातार धमका रहा था. सुनील पर हत्या, अवैध वसूली, डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज थे.